RPF Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने सीधी भर्ती के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में 4206 कांस्टेबल और 452 उप-निरीक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आरपीएफ कान्स्टेबल नोटिफिकेशन 2024 और आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर (एसआई) नोटिफिकेशन 14 अप्रैल 2024 को जारी कर दिया है। इसके के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आरआरबी की वेबसाइट से रेलवे सुरक्षा बल ओर रेलवे सुरक्षा विशेष बल के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। RPF Recruitment 2024 ऑनलाइन फॉर्म 15 अप्रैल 2024 से शुरू होगा तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मई 2024 तक रखी गयी हैं। आरपीएफ ऑनलाइन फॉर्म 2024 सीधा लिंक ओर नोटिफिकेशन पीडीएफ़ नीचे उपलब्ध करवा दिया गया हैं।
आरपीएफ भर्ती 2024 अवलोकन
भर्ती संगठन | रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) |
पोस्ट नाम | कांस्टेबल / सब-इंस्पेक्टर (एसआई) |
विज्ञापन संख्या | सीईएन नंबर आरपीएफ 01/2024 और सीईएन नंबर आरपीएफ 02/2024 |
पदों की संख्या | 4660 |
नौकरी करने का स्थान | ऑल इंडिया |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन |
वर्ग | आरपीएफ भर्ती 2024 |
अधिकारिक वेबसाइट | rpf.indianrailways.gov.in |
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन शुरू होने की तिथि— 15 अप्रैल 2024
- आवेदन करने की अंतिम तिथि— 14 मई 2024
- आवेदन पत्र संशोधित तिथि— 15-24 मई 2024
- परीक्षा तिथि— जल्द ही अधिसूचित
आवेदन शुल्क
- जनरल/ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क— 500/-
- एससी/एसटी/ईएसएम/महिला/अल्पसंख्यक/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क— 250/-
- भुगतान का प्रकार— ऑनलाइन
आयु सीमा एवं छूट
आयु सीमा : इस भर्ती के लिए आयु सीमा कांस्टेबलों के लिए 18 से 28 वर्ष ओर उप-निरीक्षकों के लिए 20 से 28 वर्ष तक रखी गयी है। आयु सीमा की गणना के लिए निर्णायक तिथि 1 जुलाई 2024 हैं। आयु में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जायेगी।
शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता
Post Name | Vacancy | Qualification |
Constable | 4208 | 10th Pass |
Sub-Inspector | 452 | Graduate |
चयन प्रक्रिया
आरपीएफ कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर वेकेंसी 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:—
- स्टेज- 1 : कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) लिखित परीक्षा
- स्टेज- 2 : शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) ओर शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी)। (सीबीटी स्कोर के आधार पर, रिक्तियों के 10 गुना उम्मीदवारों को पीईटी/पीएसटी के लिए बुलाया जायेगा)।
- स्टेज-2 : दस्तावेज़ सत्यापन
- स्टेज-3 : मेड़िकल जांच
RPF Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आरपीएफ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। https://rpf. Indianrailways . gov.in।
- अब रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया कान्स्टेबल / एसआई परीक्षा 2024 आवेदन पत्र पृष्ठ।
- जिसमें सभी व्यक्तिगत विवरण, पता विवरण ओर शैक्षिक योग्यता विवरण दर्ज करें।
- अब लिंक सबमिट पर क्लिक करें और भाग 2 के लिए जाएं ।
- इसके बाद पासपोर्ट आकार की फोटो अपलोड करनी होगी।
- फिर अंत में ऑनलाइन फॉर्म शुल्क का भुगतान करके ऑनलाइन फॉर्म जमा करें।
- इसके बाद आवेदन की एक हार्ड कॉपी डाऊनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।
महत्वपूर्ण लिंक
RPF Recruitment 2024 Short Notice | Click Here |
RPF Bharti 2024 Notification PDF (Constable) | Notification |
RPF Bharti 2024 Notification PDF (SI) | Notification |
Apply Online | Apply Online |
RPF Directive-65 (Recruitment Rules) | Click Here |
RRB Regional Websites | RRBs |
RPF Official Website | RPF |
Home Page | Click Here |